समाचार समिति क्या है?
समाचार समिति क्या है?
सूचना प्राप्त करना एवं देना मानव का स्वभाव रहा है जब सूचना प्रदान करने के साधन नहीं थे तब मानव इशारों से हाव-भाव से अपनी सुचना का आदान-प्रदान करता था। नागाड़े के थाप के द्वारा अलग अलग प्रकार की सुचना देने का वर्णन हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है धीरे धीरे सुचना प्रदान करने की आधुनिक तकनीक विकसित होती चली गई और व्यक्ति ने सूचना प्रदान करने के लिए नए नए अपना लिए। सूचना के आदान-प्रदान हेतु प्रयोग किया जाने वाला एक सर्वसुलभ एवं विश्वसनीय साधन है -समाचार पत्र।
समाचार पत्रों में सूचना संकलन एवं प्रेषण का कार्य पत्रकार करते हैं। ये पत्रकार या तो विशिष्ट समाचार पत्र के लिए सुचना एवं समाचार संकलित करते हैं या फिर समाचार प्रदान करने वाली समितियों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं ये समितियां उचित मूल्य एवं मांग पर ख़बरों को अख़बारों के पास भेजती हैं। समाचार समितियां वे समितियां होती हैं जो समाचारों का संकलन, प्रेषण और वितरण कर धनोपार्जन करती हैं। बड़े समाचार पत्र तो हर जगह अपने प्रतिनिधि रख सकते हैं पर छोटे समाचार पत्रों के लिए ये संभव नहीं हो पाता। अतः वे समाचार समितियों पर निर्भर रहते हैं।
इनसाक्लोपीडिया ऑफ़ ब्रिटेनिका के अनुसार- समाचार एजेंसी वह समिति है जो समाचार पत्रिकाओं, विभिन्न संगठनो को तार, लेख , टी० वी० मशीनो और कभी कभी टेलीफोन से समाचार भेजती हैं।
प्रमुख समाचार समितियां
एसोसिएटेड प्रेस
एसोसिएटेड प्रेस का जन्म 1846 में हुआ तब से आज तक यह दुनिया को बड़ी ही तत्परता से समाचार प्रदान करने की अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहा है। इसके जन्म या स्थापित होने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है इसके जन्म ही प्रतिस्पर्धा का परिणाम है। 1846 में ही न्यूयॉर्क सिटी के पांच अखबारों ने मिलकर अलबामा से होते हुए एक खच्चर(pony express way) का रास्ता ईजाद किया जिससे की मैक्सिकन युद्ध की खबरों को वो संयुक्त राज्य के पोस्ट ऑफिस से पहले ला सके इस प्रकार एसोसिएटेड प्रेस ने बहुत ही महत्वपूर्ण क्षणों की ख़बरों को सबसे पहले दुनिया तक पंहुचाया जैसे अब्राहम लिंकन की हत्या, ईरान के शाह के पतन के लिए पर्ल हार्बर पर बमबारी और पोप जॉन पॉल की मौत आदि। एसोसिएटे प्रेस सदस्य अखबारों की संख्या अमेरिका में ही लगभग 1400 से अधिक है। एसोसिएटेड प्रेस सरे देश में तार से संवाद प्रेषण करता है। एसोसिएटेड प्रेस प्रतिदिन लगभग दो लाख शब्दों से अधिक का प्रेस टेलीग्राम भेजता है। एसोसिएटेड प्रेस के समाचार छापने का अधिकार जिन अखबारों को है वे प्रतिष्ठित समझे जाते हैं। \
साल 1856 में इसका नाम बदल कर न्यूयॉर्क एसोसिएटेड प्रेस हो गया था यह विश्व की सबसे बड़ी संवाद समिति भी है वर्ष 1892 में पुनः इसका पुराना नाम एसोसिएटेड प्रेस ही रख दिया गया। इसके बजट की बात करें तो पता चलता है कि इसका वार्षिक बजट लगभग तीन करोड़ पचास लाख डॉलर का है इसके संवाददाताओं की संख्या सात हजार से अधिक है केवल अमेरिका में ही इस समिति के 100 कार्यालय हैं।
यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल
एपी की प्रगति से प्रभावित होकर एडवर्ड विल्स स्क्रिप्स द्वारा 1907 में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल की स्थापना की। इस समिति पूर्व एडवर्ड ने समाचार पत्रों के प्रसिद्ध स्क्रिप्स चैन की स्थापना की थी। शुरुआत में स्क्रिप्स द्वारा दो क्षेत्रीय समितियों का गठन किया गया जो इनके समाचार पत्रों के लिए सूचनाएं प्रदान करती थी
विश्व की प्रमुख स्वतंत्र संवाद समिति यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल है। यह समिति 1907 से लगातार दुनिया को अंतरराष्ट्रीय समाचार, राष्ट्रीय समाचार, खेल, विज्ञान और मनोरंजन की ख़बरों को देती आ रही है। इसका मुख्यालय अमेरिका में हैं। विश्व के सभी देशों में इसकी संचार सेवाओ का विस्तार है। यह एक चार्टर्ड प्रेस निगम है जिसमें चार लाख से अधिक कर्मचारी सेवारत हैं। यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल भारत में अपनी रेडियो फोटो सेवा नई दिल्ली स्थित अपने ब्यूरो के माध्यम से प्रदान करता है। इसमें ग्राहक समाचार पत्रों की पत्रों की प्रसार सेवा 45 करोड़ हैं इसकी मूल सेवा अंग्रेजी भाषा की है पर ये अपनी सेवा को जर्मन, स्पेनिश, डच , स्विडिश और अरबी आदि भाषाओँ में भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। विश्व की बड़ी समाचार समिति होने का गौरव इस प्रेस समिति को है। इस समिति के पास 235 समाचार व् चित्र ब्यूरो हैं जिनमे से 114 विदेशों में है तथा इस द्वारा 48 भाषाओँ में समाचार करके प्रेषित करने की सुविधा भी है।
सबसे पहले इसकी शुरुआत इंटरनेशनल न्यूज़ के नाम से हुई थी और फिर बाद में इसका नाम यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल कर दिया गया। अमेरिका में समाचार पत्रों पर एपी का एकाधिकार होने के कारण प्रेस एसोसिएशन और पब्लिशर्स एसोसिएशन ने मिलकर यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल की स्थापना की। जहां एपी के पास सुबह और बड़े समाचार पत्रों के ग्राहक थे वहीँ यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल पास सायंकालीन और छोटे अखबारों समूह इससे समाचार सेवा ले रहे थे। 1918 में इस समाचार पत्र को बदनामी का दाग झेलना पड़ा जब इसकी तरफ विश्व युद्ध समाप्त होने की गलत सूचना प्रेषित हो गई फिर इसने पुनः खबर दी की नहीं अभी युद्ध समाप्त नहीं हुआ है पहली सूचना गलत थी। बाद में इसने अपनी कार्यक्षमता और कार्यकुशलता के बल पर पुनः अपनी साख को स्थापित कर लिया। यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल के पास लगभग 2000 पत्रकार सभी सुविधाओं से संपन्न विदेशों में कार्यरत हैं इसकी व्यापकता यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया तक है।
यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल के सभी पत्रकार आधुनिक सुविधा संपन्न हैं और विदेशों में कार्यरत हैं। यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल समाचार समिति एपी और रायटर्स की तरह केवल आर्थिक समाचारों सीमित नहीं हैं बल्कि इसमे समग्रता और विशिष्टता का सम्मिश्रण हैं।
फ्रांस प्रेस एजेंसी
1835 ई0 में स्थापित फ्रांस प्रेस एजेंसी प्रथम विश्व युध्द के उपरान्त एजेंसी हवास के उत्तराधिकारी के तौर पर विकसित हुआ। इसका मुख्यालय पेरिस में है। यह छः भाषाओँ में समाचार प्रदान करती है। फ्रांस समाचार पत्र अधिकाधिक निदेशकों के प्रतिनिधित्व के द्वारा इस समाचार समिति पर अपना नियंत्रण रखते थे . इस समिति का स्वशासी चरित्र है जो बिना आर्थिक सहायता प्राप्त स्वशासी संगठन है।
फ्रांस प्रेस एजेंसी अपने सम्पूर्ण नेटवर्क की व्यापकता एवं प्रसार के कारण प्रमुख भूमंडलीय समाचार समितियों में से एक है। इसकी महत्ता के पीछे इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की बहुत बड़ी भूमिका रही है क्यूंकि यह ऐजेंस हवास की उत्तराधिकारी रही है। प्रारम्भ में इसके द्वारा अनूदित समाचार प्रदान करने का विशेष महत्त्व रहा है। इसके दो कर्मचारियों पॉल ज्यूलियस रायटर और बर्नार्ड वोल्फ ने क्रमशः यू के और जर्मनी में नयी समाचार समितियों की स्थापना की। यू के , फ़्रांस और जर्मनी यूरोप महाद्वीप के प्रमुख देश होने के कारण इन देशों की समाचार समितियों ने सम्पूर्ण विश्व में प्रभावी ढंग से स्थापित हुई और संचार प्रसार तथा साम्राज्य संरचना के क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करती रहीं। 1000 से अधिक समाचार पत्र और 70 समाचार समितियां फ्रांस प्रेस एजेंसी के ग्राहक हैं। फ्रांस प्रेस एजेंसी का कार्यक्षेत्र एवं संजाल 150 से अधिक देशों में फैला हैं जिसमें से 110 देशों में इसके विदेशी ब्यूरो हैं। इसका प्रतिदिन का समाचार प्रसारण लगभग 33,50,000 से अधिक शब्दों का है जो 170 पूर्णकालिक संवाददाताओं तथा 500 से अधिक अंशकालिक पत्रकारों के योगदान से किया जाता है। इस प्रकार फ्रांस प्रेस एजेंसी एक व्यापक एवं प्रभावी समाचार समिति है।
तास (टेलेग्राफोनी एजेंट्सवो सोवेत्स्कावो सोयूसा )
इस समाचार समिति की स्थापना 1970 ई० में पेट्रोग्राड टेलीग्राफ के नाम से हुई थी जहां तक इसके प्रभाव कार्य प्रणाली तथा कार्यक्षेत्र का प्रश्न है तो यह अन्य भूमंडलीय समाचार समितियों से भिन्न नहीं थी। अपने प्रारम्भिक दौर में यह समाचार समिति समाजवादी क्रांति के प्रभाव से अपने आपको बचा नहीं सकी और देश के आर्थिक जीवन के समस्त पहलुओं के प्रचार प्रसार कार्यक्षेत्र में लग गई। आतंरिक संचार का परिचालन मुख्य गृह समाचार विभाग के सहयोग से होता रहा। यह समिति समाचारों वितरण एवं प्रचार के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित समितियों एवं समाचारदाताओं के माध्यम से करती रही। इसके द्वारा पूरी तरह संतुलित समाचार का प्रसारण किया जाता था। विदेश के प्रत्येक क्षेत्र के आर्थिक जीवन विकास एवं अन्य अनेक विशेषताओं का उल्लेख करता रहा। तास के अंतर्गत देशी एवं विदेशी कुल मिलकर लगभग दो हजार अंशदायी सदस्य हैं। तास का कार्य अन्य समाचार प्रदायी समितियों द्वारा भी पूर्ण कियां जाता था और वे एक पूरक अंग की भांति काम करती थी। इन पूरक समितियों में नवोस्ती प्रेस एजेंसी प्रमुख थी। तास की विशेषता यह थी यह एक राज्य सूचना पद्धति से सम्बंधित थी जबकि ए० पी० एन० एक सार्वजानिक संगठन के रूप में विकसित हुई।
सोवियत संघ के ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ तास एवं ए० पी० एन० के संगठनात्मक ढांचे में भी परिवर्तन आया। ए० पी० एन० और तास को मिलाकर नई समाचार समिति का गठन किया गया जिसका नाम इतर रखा गया। इसके कार्यक्षेत्र की व्यापकता जब बढ़ी तब इसका नाम परिवर्तित कर इतर-तास कर दिया गया।
सभी साम्यवादी देशों की राष्ट्रीय समाचार समितियों तास ही अंतर्राष्ट्रीय समाचार का प्रमुख स्रोत है इस संस्था की सबसे खासियत इसका बहुभाषी होना है इसके ग्राहकों की संख्या पांच हजार है जिसमें पूर्वी यूरोप के देश के देश, अफगानिस्तान, ईरान और जापान शामिल है। न्यूयॉर्क में एक ब्यूरो तथा वांशिगटन में एक सब ब्यूरो है। इस समिति पर साम्यवादी विचारधारा का काफी प्रभाव देखने को मिलता है। भारत तथा अन्य कुछ देशों में इसकी सेवा रुसी दूतावास के माध्यम से प्राप्त होती हैं
Comments
Post a Comment