Skip to main content

20 जवानों का शहादत का कौन जिम्मेदार ?

20 जवानों को शहादत का कौन जिम्मेदार ?



कुछ सवाल सरकार से

1. लद्दाख सीमा पर विवाद पिछले 20 - 25 दिन से चल रहा था पर ये सुलझा नही जिसमे हमारे जवान शहीद हो गए, सरकार में इतने बड़े बड़े नेता, अफसर है उसके बावजूद आप कूटनीतिक वार्ता नही कर पाए जिसका परिणाम ये निकला

2. अभी भी क्या विवाद सुलझ गया या फिर बाकी है ?

3. क्या हम आने वाले समय मे युद्ध देखने वाले है ?

4. क्या हम अपने सेनिको के बलिदान का बदला लेगे या अब भी सिर्फ बात चीत करेंगे ?

5. और आज हमारी युद्ध मे सक्षम है तो इसका जवाब हम कैसे और कब देगे ? और शहादत के बाद ?

6. चीन ने भारत पर उल्टा इल्जाम लगाया है उसके लिए केंद्र सरकार ने क्या रणनीति बनाई है ?

7. इस मुद्दे पर हम अपने साथ कितने देशों को जोड़ पाएंगे ?

8. 20-25 दिन से चल रहे सीमा विवाद क्यों नही सुलझा पाई सरकार ?

9. सफलता का श्रय सरकार लेती है तो असफलता पर सवाल किस्से किये जायें ?


Who is responsible for the martyrdom of 20 soldiers? Some questions from the government 

1. The dispute over Ladakh border was going on for the last 20-25 days but it was not resolved in which our soldiers were martyred. Turned out 

2. Is the dispute still resolved or still left? 

3. Are we going to see war in future? 

4. Will we avenge the sacrifice of our soldiers or will we still talk only?

 5. And today we are capable of war, so how and when will we answer it? And after the martyrdom?

 6. What strategy has the central government devised for China to reverse the charge against India?


 7. How many countries will we be able to connect with us on this issue? 

8. Why the government could not resolve the border dispute going on for 20-25 days? 

9. If the government takes note of success, then what should be the question on failure?

Comments

Popular posts from this blog

International Organisations and their Headquarters

International  Organisations and their  Headquarters Organisation Headquarters Formation Day/Year United Nations Organisation New York, USA 24.10.1945 United Nations Childrens' Fund (UNICEF) New York, USA 11.12.1945 United Nations Population Fund (UNFPA) New York, USA 1969 UN Women New York, USA 2010 United Nations Educational Scientific and Cultural Organisation (UNESCO) Paris, France 16.11.1945 Organisation for Economic Cooperation and Development (OECD) Paris, France 30.09.1961 United Nations Industrial Development Organization (UNIDO) Vienna, Austria 1966 International Atomic Energy Agency Vienna, Austria 29.07.1957 Organisation of Petroleum Exporting Countries (OPEC) Vienna, Austria Sep 1960 International Monetary Fund (IMF) Washington DC, USA 27.12.1945 World Bank Washington DC, USA July 1944 Amnesty International London July 1961 International Maritime Organisation London 1954 Consumers International London 1960 Commonwealth of Nations L...

MS Excel क्या है? MS PowerPoint क्या है? in Hindi unit-4

MS Excel क्या है ? MS Excel in Hindi MS Excel क्या है ? Hello दोस्तों , MS Excel के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसे Excel भी कहा जाता है यह एक बहुत ही पोपुलर सॉफ्टवेयर है जो MS office पैकेज में आता है इसका इस्तेमाल spreadsheet बनाने के लिए किया जाता है. MS Excel की मदद से हम बहुत सारे काम कर सकते हैं अगर आपको उनके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को आगे तक पड़ते रहिये क्यूंकि इसमें हम इसी बारे में बात करेंगे की  MS Excel क्या है ? इसको क्यूँ और कैसे इस्तेमाल किया जाता   है तो बिना समय गवाए आइये आगे बड़ते हैं. MS Excel क्या है ? MS Excel in Hindi MS Excel यानी Microsoft Excel Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट) कंपनी द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है. जो   MS office   यानी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ आता है. MS Excel  spreadsheet ( स्प्रेडशीट)   बनाने के लिए   उपयोग किया जाने वाला   सॉफ्टवेयर   है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल Spreadsheet, worksheet और टेबल्स   बनाने के लिए किया जाता है. इसमें र...

सफलता का मंत्र क्या है ? कैसे होते है सफल What is the mantra of success? how to become successfull

सफलता का मंत्र क्या है ? कैसे होते है सफल What is the mantra of success? how to become successfull  सफलता के ऊपर आपने बहोत किस्से,कहानी,वीडियो देखी है  पता है हम क्या करते है, उनको पढ़ कर सुनकर कुछ वक्त के लिए तो दृढ़ महसूस करते है पर कुछ समय और कुछ दिन बाद फिर वैसा ही महसूस करने लगते है  क्यों ? में बताता हूं सफलता किसी, सफलता वाली किताब को पढ़ कर नही मिलती, किसी सफलता वाली वीडियो देख कर नही मिलती सफलता मिलती है आपके दूर दृष्टि से आप के आज से आपके कुशल होने से,  क्योंकि आप कितना भी पढ़ ले, बोल ले, सुन ले ,या देख ले , पर जब तक आपके पास कोई कौशल नही है तब तक आप सफलता नही पा सकते  कौशल कैसे हो ? देखो हम अपने अंदर की खूबी पहचाने बिना ही , ये जाने बिना ही के हम कोंन सा काम सबसे अच्छा कर सकते है, उसको छोड़ कर हम उन काम मे लगे रहते है जिसमे ना हम मन लगा पाते है ना ध्यान,  क्योंकि ये जो कुछ लोग आपको, ये बॉलते है के आप ऐसे करो वैसे करो , ऐसा होगा, सब फ़र्ज़ी बाते है आप उसके हिसाब से नही अपने हिसाब से अपनी अंदर के हुनर को देख कर उसपर ध्यान दो, आप कामयाब इंसान हो जाओगे, क्य...