क्या चीन की मोबाइल एप्लिकेशन बंद करना सही निर्णय ?
क्या चीन की मोबाइल एप्लिकेशन बंद करना सही निर्णय इंडियन गवर्मेंट द्वारा ?
चीन का विरोध में 29 जून को भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है
चीन के 59 एप्प्स बन्द कर दिए है
कुछ सवाल है जो अभी भी जनता के मन मे है !
1.क्या हमारे पास चीनी एप्प्स का विकल्प है
2.क्या चीनी एप्प्स हमेशा के लिए बन्द कर दी गयी है ?
3.क्या चीनी एप्प्स बन्द होने के बाद चीन अपनी हरकतों से बाज़ आएगा
4. जो हमारी देश की सीमा में घुस आए क्या सिर्फ इतना काफी है के उनके एप्प्स बन्द कर दिए जाएं
5.इससे चीन का विवाद सुलझ जाएगा ?
6.सरकार के पास चीन को लेके कोई पूर्ण समाधान नही है ?
ऐसे ही कई सवालों लोगो के मन मे है चीन और भारत को लेकर जो अभी तक सवाल ही है
Comments
Post a Comment