क्या नरेंद्र मोदी का कूड़ा उठाना कोई दिखावा है ? या सामाजिक कार्य ? आये ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानते है
जी, हा हम बात कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की,
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान थोड़ा समय निकालकर पीएम मोदी ने शनिवार को ममल्लापुरम में बीच की सफाई करते हुए अपना एक विडियो ट्वीट किया
और इसपर काफी लोगो ने pm की तारीफ की और सराहा और वही दूसरी तरफ काफी लोगो ने आलोचना और इसे दिखवा भी बताया और कुछ फोटो भी वायरल की
जी हां आपको भी फ़ोटो देख के लगा होगा ये फोटो सूट और साथ मे मोदी को फ़ोटो का क्या कनेक्शन है,
तो में बताना चाहूंगा के ये फ़ोटो किसी फिल्म की शूटिंग है और ये फोटोशॉट मोदी के लिए नही ये फ़र्ज़ी है
क्या सच मे ये कोई दिखावा है मोदी का ?
जी है बड़े बड़े कलाकार और राजनेता और राजनीति के गलियारों में मोदी विरोध आम रहा है तो इस बार कैसे पीछे रहने था
मोदी नही दिखवा के लिए नही बल्कि समाज के सबसे बड़े प्रधान की भूमिका निभाते हुए कार्य किया है क्योंकि समाज मे जो सबसे चर्चा और जाने पहचाने वाला व्यक्ति कार्य करता है तो लोग उस कार्ये को देखते है और करते है और प्रेरणा लेते है अब इसको कुछ लोग दिखवा कहते है जिनकी राजनीति पे इससे फर्क पड़ेगा
समाजिक कार्य ?
ये समाजिक कार्ये की कार्य शैली में जरूर आता है क्योंकि समाज के लोगो पर प्रतिभाशाली व्यक्ति का प्रभाव अति पड़ता है प्रधान मंत्री बेशक सफाई का काम रोज़ न करते हो पर उन्होंने ये जरूर सन्देश दिया है समाज मे बड़े से बड़े पद का व्यक्ति भी साफ सफाई को उतना जरूरी समझे जितना एक सफाई कर्मचारी समझता है
अगर कोई व्यक्ति काम करता है तो उसको सरहाना चाहिये किसी राजनीतिक लाभ को न देखते हुए उसका कार्ये शैली और कार्यों का समर्थन करना चाहिए
स्वच्छ भारत
~अनुज शर्मा
Comments
Post a Comment