कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश में कोंन ? क्या ये आतंकी संगठन isis की साज़िश है ? योगी सरकार में कानून व्यवस्था घुटनो पर.....
कमलेश तिवारी हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे । उत्तर प्रेदेश की राजधानी लखनऊ इनकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी
हनलवार मिठाई के डिब्बे में धारदार हत्यार छुपा के लाये थे सीधा वार करके वहा से निकल गए पर cctv में कुछ लोग नज़र आये है पुलिस ने दावा किया है के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा
विवाद
2015 में पैगम्बर मोहहमद के खिलाफ कुछ बाते कहि थी जिसको लेके उन्हें जेल जाना पड़ा था और बाद में बैल पर वो बाहर आये थे अगले साल बिजनोर के मौलाना ने कमलेश की हत्या करने के लिए 51 लाख देने की बात कही जिसके खिलाफ कमलेश के परिजनों ने 2016 ने दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया
ISIS आतंकी संगठन की ये कोई आतंकी साजिश है ?
अभी तक कई बातें सामने आई है पर अभी तक इसमे आतंकी संगठन का कोई हाथ नज़र नही आ रहा और डीजीपी op सिंह ने कहा है इसमें जो करवाही होगी जो भी आरोपी होंगे बक्शे नही जायेगे
up में कानून व्यवस्था ध्वस्त
यू तो up में योगी सरकार कानून व्यवस्ता को लेके हमेशा घेरे में रही है पर दो दिन पहले के कमलेश तिवारी की हत्याकांड ने राज्य की राजधानी लखनऊ में ऐसी वारदात होने के बाद कानून व्यवस्था के बड़े बड़े दावों की पोल खुल चुकी है सरकार इसपे क्या करवाही करती है देखते है
पकड़े गए 3 संदिग्घ
गुजरात सूरत के रहने वाले मोहसिन शेख सलीम (24) फैजान (30) खुर्शीद अहमद पठान(30) ये तीनो हत्या के साज़िश कर्ता है और अभी भी दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है छोटी छोटी टीम का गठन किया गया है तलाश के लिए
Sit का गठन
राज्य के मुख्य मंत्री योगी जी ने इसपे सख्त कदम लेते हुए जांच के लिए sit को सोप दिया है पूरा मामला और कहा जल्द से जल्द करवाही हो।
~अनुज शर्मा
Comments
Post a Comment