इनपुट डिवाइस (Input Device)
इनपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस इस होती हैं जिनसे कंप्यूटर में डेटा और कमांड स्टोर या एंटर कराया जा सकता है इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी में कन्वर्ट कर देती है आईये जानते है इनपुट डिवाइस (Input Device) के बारे में
कौंन कौन से होते है इनपुट डिवाइस (Input Device)
आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है जिनमें डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कुछ डिवाइसेस आपका माउस है लाइट पेन है ग्राफिक टैबलेट है जॉय स्टिक है ट्रैकबॉल है और टच स्क्रीन है यह सभी डिवाइस इस यूजर को मॉनिटर स्क्रीन पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पाइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं इसलिए इन इनपुट डिवाइस को Pointing device भी कहा जाता है आजकल तो इनपुट डिवाइस का काफी उच्च स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है यहां तक कि आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है केवल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से टाइप कर सकते हैं यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोइ भी डाटा या कमाण्ड इनपुट करा सकते हैं।
- माऊस
- की-बोर्ड
- स्केनर
- डी.वी.डी.ड्रार्इव
- पेनड्रार्इव
- कार्डरीडर
- माइक्रोफोन
आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आउटपुट डिवाइस:- आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्त हो जाता है आउट डिवाइस हार्डवेयर होता है आउटपुट डिवाइस सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है -
कौंन कौन से होते है आउटपुट डिवाइस (Output Device)
- मोनीटर
- स्पीकर
- प्रिन्टर
- प्रोजेक्टर
- हेडफोन
- प्रिंटर -
- प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletebahut hi achcha likha he apne | unit books ki taraf se apka sukriya
ReplyDeleteNice post Output kya hota hai full details
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteme yehi post ko search kar raha tha ki
ReplyDeleteoutput device ke naam kya hai isme mujhe sari jaankari mil geyi hai. aapka dhanyabad.
Shree shyam packers and movers
ReplyDeletehttps://shreeshyampackerservice.com/
Home
ReplyDeleteLinux Ko Kaise Install Kare?
ReplyDeleteImage Optimization Kya Hai?
IUCN ki Full Form Kya Hai?