- प्लास्टिक को कैसे छोड़ोगे ? और कब तक ?
वैसे दोस्तो ये शब्द सुनने में जितना आसान लगता है हमारी ज़िंदगी मे उतना ही मुश्किल है क्योंकि प्लास्टिक को हम पूरी तरह से अपने जीवन से निष्काषित नही कर सकते !
अच्छा, प्लास्टिक को जाने से पहले ये तो जान ले प्लास्टिक होती कितने प्रकार की है
मुख्यतः ये सात प्रकार की होती है
हम यह बात करेंगे सिर्फ PE - LD जिसको हम single use plastic भी कहते है जो न तो reuse होती है और जो कि हमारी सेहत के लिए और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है
.
अब इसे बंद करने के लिए सरकार ने 2 oct से पूर्ण रूप से बंद कर दिया है और जुर्माना भी लागू किया है देने और लेने वाले दोनों व्यक्ति पर ही करवाही होगी
इसलिए अपने घर से कपड़े का बैग और पीने के लिए भी कॉपर और स्टील की बोतल साथ लेकर निकले ! इससे आपके पैसों की बचत और अपने सेहत पर होने वाले दुष्प्रभाव से भी बच जाओगे ।।
~ अनुज शर्मा
👌👌👌
ReplyDelete